यात्री वाहनों कि बिक्री 17% बढ़ी : सियाम (SIAM)

सियाम के आँकड़ो के मुताबिक अगस्त में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 17% बढ़ कर 2,58,772 हो गयी है।

पिछले साल की समान अवधि में 2,21,743 यूनिट घरेलू वहानों की बिक्री हुयी थी। अप्रैल-अगस्त के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 10.74% बढ़ कर 12,15,569 यूनिट हो गयी है। जो पिछले साल 10,97,704 यूनिट रही थी। यात्री वाहों की बिक्री में बढ़ोतरी नये मॉडल के आने खासकर एसयूवी वर्ग की गाड़ियों के कारण हुई है। सियाम के आँकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 26.32% बढ़ कर 16,48,883 यूनिट हो गयी। पिछले साल की समान अवधि में 13,05,348 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। गाड़ियों की बिक्री भी पिछले साल के 1,62,320 यूनिट के मुकाबले 9.5% बढ़ कर 1,77,829 यूनिट हो गयी है। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 1.5% बढ़ कर 52,996 यूनिट हो गयी है। वाहनों की कुल बिक्री सालना आधार पर 3.61 लाख यूनिट के मुकाबले 3.09 लाख यूनिट रही है। मोटरसाइकिल बिक्री भी 22% बढ़ कर 10,05,666 हो गयी है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)