एफटीआईएल के प्रमोटर जिग्नेश शाह (Jignesh Shah) को सीबीआई ने एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज (MCX Stock Exchange) से जुड़े एक मामले में एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 111.30 अंक या 0.39% गिर कर 28,523.20 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.50 अंक या 0.37% फिसल कर 8,775.90 पर आ गया।
शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ दो चेक बाउंस होने संबंधी मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी। मामले की सुनवाई कर रही हैदराबाद की अदालत ने मंगलवार को यह तारीख मुकर्रर की है।
वित्त वर्ष 2015-16 में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) की ओर से घाटे पर बिक्री (अंडररिकवरी) में 61.87% कमी दर्ज हुई है।
आय कर विभाग (Income Tax Department) में भ्रष्टाचार रोकने के लिए विभाग के सभी दफ्तरों में प्रमुखता से सीबीआई के फोन नंबर प्रदर्शित किये जायेंगे।
बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) ने आगाह करते हुए कहा कि अगले तीन साल में चीन के बैंकिंग क्षेत्र के सामने बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)