भारतीय बाजारों में मजबूती

1.50: नये साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की। इस समय सेंसेक्स 109 अंक चढ़ कर 9,756 पर है, जबकि निफ्टी 30 अंक ऊपर 2,989 पर है। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.3% की बढ़त है। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.5% से अधिक मजबूती है। बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक हरे निशान में हैं। बीएसई धातु सूचकांक में 3.9% और रियल्टी सूचकांक में 2.9% की बढ़त है। रिलायंस कम्युनिकेशंस में 5.5%, सत्यम कंप्यूटर्स में करीब 5%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.3%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3.8% और टाटा स्टील में 3.2% की मजबूती है।

रेनबैक्सी में 1.4% की कमजोरी है।