रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और सीआरआर में कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में 1-1% आधार अंक की कमी कर दी है। साथ ही साथ इसने नकद आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में 0.5% आधार अंक की कटौती करने की घोषणा भी की है। रेपो दर 6.5% से घट कर 5.5% और रिवर्स रेपो दर 5% से घट कर 4% रह गयी है। रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में की गयी कटौतियाँ तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गयी हैं, जबकि सीआरआर में की गयी कटौती 17 जनवरी से लागू होगी। 

कटौती के बाद सीआरआर 5.5% से घट कर 5% रह जायेगी।