खाने-पीने की चीजें 15.6% महंगी

नवंबर के दूसरे हफ्ते में खाने-पीने के सामानों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।

खाने-पीने की महँगाई दर (फूड इन्फ्लेशन) में 15.58% की वृद्धि हुई है। ये आँकड़े 14 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते के लिए हैं। इससे पिछले हफ्ते में खाने-पीने की महँगाई दर 14.55% थी। इस तेज बढ़ोतरी की मुख्य वजह आलू की कीमत में जबरदस्त उछाल है। एक साल में आलू दोगुने से भी ज्यादा महंगा हो गया है। दालों और प्याज की कीमतों में भी 25% बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2009)