सेंसेक्स 10,000 के नीचे फिसला

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तीखी गिरावट दर्ज की गयी और बीएसई का सेंसेक्स जुलाई 2006 के बाद पहली बार 10,000 के नीचे आ गया।

 सेंसेक्स 606 अंक या 5.73% की गिरावट के साथ 9,975 पर बंद हुआ। हालांकि शुक्रवार की सुबह बाजार कुछ मजबूती के साथ ही खुला था, क्योंकि इससे पहले अमेरिकी बाजार गुरुवार को तेज थे। साथ ही, सुबह के वक्त एशियाई बाजारों में भी मोटे तौर पर सकारात्मक रुझान दिख रहा था। लेकिन दोपहर के कारोबार में भारतीय बाजार ने अचानक फिसलना शुरू कर दिया, हालांकि बाजार के सामने कोई नयी नकारात्मक खबर नहीं आयी थी।

बाजार के जानकारों का कहना है कि एक बड़े हेज फंड के टूटने की अटकलें पैदा होने के चलते बाजार में अचानक बिकवाली ने जोर पकड़ा। हालांकि भारतीय बाजार में मूल्यांकन काफी नीचे आ चुके हैं, लेकिन इस बिकवाली के दौरान निचले स्तरों पर ज्यादा खरीदारी नहीं उभरी। इसी का नतीजा था कि शुक्रवार की यह बड़ी बिकवाली काफी हल्के कारोबार के साथ रही।