बीएसई आईटी सूचकांक में 9% से अधिक की कमजोरी

सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में आयी भारी गिरावट के साथ आईटी क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी का रुख दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 1.10 बजे आईटी सूचकांक में 9% से अधिक की गिरावट है, जबकि सत्यम कंप्यूटर्स में 72% की कमजोरी है। सत्यम कंप्यूटर्स के चेयरमैन रामलिंग राजू के इस्तीफे की खबर आने के बाद न केवल सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में गिरावट बढ़ी, बल्कि शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गयी। इस समय सेंसेक्स में करीब 5.5% की कमजोरी है। एनआईआईटी में 14.4%, एपटेक में करीब 13% और एचसीएल में 12.2% की गिरावट है।

मोजर बेयर में 11.5%, रोल्टा इंडिया में 8.2% और पटनी कंप्यूटर्स में करीब 8% कमजोरी है। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयर भी इस गिरावट की आँधी की चपेट में आ गये लगते हैं। इस समय इनमें करीब 2.5% की कमजोरी है।