विश्व बैंक ने किया प्रतिबंधित, लुढ़का विप्रो

विश्व बैंक द्वारा विप्रो टेक्नालॉजीज को प्रतिबंधित करने की खबर के बाद शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में 220 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 12.05 बजे विप्रो का शेयर भाव 9.6% की कमजोरी के साथ 226.60 रुपये पर था। विश्व बैंक ने कहा है कि बैंक के कर्मचारियों को गलत फायदे पहुँचाने के आरोप में विप्रो को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बैंक द्वारा कहा गया है कि यह निर्णय जून 2007 में लिया गया था और यह 2011 तक जारी रहेगा। विश्व बैंक द्वारा प्रतिबंधित फर्मों के नाम सार्वजनिक करने के फैसले के बाद यह खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले विश्व बैंक ने सत्यम कंप्यूटर्स सर्विसेज को आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।