एयरटेल का लाइफटाइम प्रीपेड 99 रुपये में

मोबाइल कंपनियों के बीच दरें घटाने की होड़ एक बार फिर शुरू हो गयी है। देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनी एयरटेल ने अपनी लाइफटाइम प्रीपेड सेवा की दर घटा कर केवल 99 रुपये कर दी है। लाइफटाइम प्रीपेड सेवा को लगातार जारी रखने के लिए ग्राहकों को हर छः महीने में कम से कम 200 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी होगा।

देश भर में आठ करोड़ से अधिक ग्राहकों वाली कंपनी एयरटेल की इस सेवा की शुरुआत 12 जनवरी 2009 से हो जायेगी। इसका फायदा नये ग्राहकों के साथ-साथ पुराने ग्राहक भी उठा सकेंगे। कंपनी अपनी इस योजना के जरिये खास तौर पर ग्रामीण ग्राहकों को अपनी ओर खींचने पर ध्यान दे रही है। कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (मोबाइल सर्विसेज) संजय गुप्ता का कहना है कि केवल 99 रुपये की कीमत होने के चलते बड़ी संख्या में ऐसे ग्रामीण ग्राहक भी मोबाइल सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे, जो अब तक इससे दूर रहे हैं। 

हालाँकि आज शेयर बाजार में भारती एयरटेल की स्थिति कमजोर ही है। दोपहर में 1.30 बजे यह लगभग 16 रुपये या 2.50% के नुकसान के साथ 621 रुपये पर चल रहा था। वहीं इसी क्षेत्र की एक और प्रमुख कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की कमजोरी भारती से ज्यादा है। यह लगभग 10.50 रुपये या 5.6% की गिरावट के साथ करीब 176 रुपये पर है।