महिंद्रा ने लांच की 'जाइलो'

देश की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बहुप्रतीक्षित जाइलो को बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है। फिलहाल यह कार चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत 6.24 लाख से 7.7 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। जनवरी महीने से ही देश के 57 डीलरशिप केंद्रों पर इसकी बुकिंग शुरु करने की घोषणा कंपनी ने की है।

इस खबर का शेयर बाजारों में सकारात्मक असर है। बीएसई में दोपहर 12.34 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.51% की उछाल के साथ 313.50 पर था, जबकि बीएसई ऑटो सूचकांक में 0.67% की हल्की बढ़त थी।