आईटी क्षेत्र के शेयरों में 3% की तेजी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे आने के बाद  शेयर बाजारों में आज के कारोबार में आईटी क्षेत्र के सूचकांक में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 1.46 बजे इसके सूचकांक में 3.17% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती इन्फोसिस के शेयर भाव में है, जो 60.00 रुपये या 5% की उछाल के साथ 1,216.60 रुपये पर है।

विप्रो में 2.9% और टीसीएस में 2.88% की मजबूती है। ओरैकल और एम्फैसिस में भी हल्की बढ़त है।