सेंसेक्स 299 अंक ऊपर, निफ्टी 90 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 299 अंकों की बढ़त के साथ 9,370 पर रहा। निफ्टी 90 अंकों की मजबूती के साथ 2,835 पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेतो के मद्देनजर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और दिनभर बाजार में यह मजबूती कायम रही। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.91% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.7% की मजबूती आयी।  तेल-गैस सूचकांक में 5.8%, आईटी सूचकांक में 5%, टीईसीके में 4.8%, रियल्टी में 4.4%, धातु में 4% और पावर सूचकांक में 2.9% की मजबूती आयी। इसके अलावा बीएसई के अन्य सभी सूचकांकों ने आज बढ़त दर्ज की। 

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो  रिलायंस कम्युनिकेशंस में 10.4%, रिलायंस इन्फ्रा में 9.7%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 9.7%, इन्फोसिस में 6%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.4%, टाटा स्टील में  5.2% और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 5% की मजबूती आयी। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, टीसीएस, भारती एयरटेल और ओएनजीसी में 2% से अधिक की बढ़त रही। एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा पावर, एचडीएफसी, बीएचईएल और मारुति सुजुकी ने भी उछाल दर्ज की। वहीं आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 3.5%, सन फार्मा में 1.2%, एचडीएफसी बैंक में 1% और  हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.35% की गिरावट आयी। 

आज तेल और गैस सूचकांक में 5.8% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल रिलायंस नेचुरल में रही, जो 6.10 रुपये या 12.7% की मजबूती के साथ 54.25 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 9%, एस्सार ऑयल में 6% और रिलायंस पेट्रोलियम में 5% की  बढ़त रही।

आईटी सूचकांक में 5% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में 8.7%, ऐपटेक में 6.7%, इन्फोसिस में 6%, एनआईआईटी में 3.7% और टीसीएस में 2.9% की तेजी आयी।

रियल्टी सूचकांक में 4.4% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त इंडियाबुल्स रियल में रही, जो 12.75 रुपये या 11.6% की मजबूती के साथ 122.30 रुपये पर बंद हुआ। एचडीआईएल में 5.2%, ऑर्बिट कॉर्पोरेशन में 5% और पेनिनसुला लैंड में 4.9% की  बढ़त रही।

धातु सूचकांक में 4% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में हिंदुस्तान जिंक में 8%, सेल में 5.3%, टाटा स्टील में 5%, सेसा गोवा में 4.61% और गुजरात एनआरई कोक में 4.6% की तेजी आयी।