भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने की 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मध्य प्रदेश (एमपी), राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

पाँचों राज्यों में से केवल छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा, जबकि बाकी चारों राज्यों में एक चरण में ही वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर तथा दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 07 दिसंबर को वोटिंग होगी। इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आयेंगे। चुनाव आयोग के मतदान की तारीख घोषित करते ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गयी है।
वर्तमान समय में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहीं मिजोरम में कांग्रेस और तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है। बता दें कि राजस्थान में बिधानसभा की 200, तेलंगाना में 119, मध्य प्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटे हैं। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2018)