पीएम मोदी (PM Modi) ने जापानी कारोबारियों से कहा, भारत में बढ़ायें निवेश

पीएम मोदी (PM Modi) ने जापान के एक बिजनेस फोरम में जापानी कारोबारियों से मुलाकात की।

पीएम ने कहा कि हमने जिन बातों पर फोरम में चर्चा की, उससे भारत को ग्लोबल बेंचमार्किंग में सहायता मिलेगी। इसी दौरान पीएम ने जापानी कारोबारियों से अपील की कि वे भारत में अपना निवेश और बढ़ायें।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि पीएम मोदी ने जापान के बढ़े कारोबारियों के साथ बैठक की जिसमें भारत औऱ जापान दोनों देशों के कारोबारी शामिल हुए। इससे साबित हो रहा है कि भारत के प्रति विश्वास बढञ रहा है।
फोरम के शुरू होने से पहले जापाने के अर्थव्यवस्था, कारोबार और उद्योग मंत्री ने पीएम से मुलाकात की। पीएम ने जापान के विदेश मंत्री टारो कानो से भी मुलाकात की। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)