यात्रियों के लिए रेलवे भारी राहत लेकर आयी है।
रेलवे ने 15 प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी-किराया पूरी तरह से हटा दिया है। इस अवधि के दौरान फलेक्सी - किराया की स्कीम 32 ट्रेनों में लागू नहीं होगी। रेलवे मंत्री पियुष गोयल ने बताया कि 101 ट्रेनों में बेस टिकट किराया 1.5 से 1.4 गुना कम किया गया है।
बता दें, 9 सितंबर, 2016 को, रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी-किराया पेश किया था, जिसमें 44 राजधानी, 52 दुरंतो और 46 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें थीं। इसके तहत, निर्धारित किराया के अधीन, बेचे जाने वाले प्रत्येक 10 प्रतिशत बर्थ के साथ आधार किराया 10 प्रतिशत बढ़ता है। पहली एसी और इकोनॉमी क्लास के मौजूदा किराया में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
मंत्री ने ट्वीट किया, "त्यौहारों के इस मौसम में यात्रियों को उपहार के रूप में, रेलवे ने फ्लेक्सी - किराया को बेस टिकट किराया 1.5 से 1.4 गुना कम करने और 50 प्रतिशत से कम अधिग्रहण वाली ट्रेनों से फ्लेक्सी - किराया को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है।
"फ्लेक्सी किरायों में कमी रेलवे और यात्रियों दोनो के लिए ही लाभकारी है जो अब सस्ते दरों पर टिकट का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही रेलवे के टिकटों की मांग में वृद्धि दिखेगी। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)