वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर में जीएसटी (GST) संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
सितंबर में माल और सेवा कर (जीएसटी) से राजस्व 94,442 करोड़ रुपये था। जीएसटी एमओपी-अपने अप्रैल में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और तब से यह 90,000 करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।
जेटली ने ट्वीट किया, "अक्टूबर 2018 के लिए जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। जीएसटी की सफलता कम दरों, कम चोरी, उच्च अनुपालन, कराधान प्राधिकरणों द्वारा केवल एक कर और नगण्य हस्तक्षेप है।"
वित्त मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष के लिए मासिक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था। मई में संग्रह 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये और सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये था। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)