धनतेरस पर सस्‍ता सोना खरीदने की सरकार की जबरदस्‍त योजना, बिक्री 5 नवंबर से होगी शुरू

सरकार सॉवरेन स्वर्ण बांड योजना के अगले चरण की शुरुआत 5 नवंबर से करेगी।

वित्त मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह योजना 5 से 9 नवंबर तक के लिए खुलेगी। इसके लिये 3,183 रुपये प्रति दस ग्राम की दर तय की गई है। ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम के जरिये भुगतान करने वालों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। उनके लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 3,133 रुपये प्रति दस ग्राम होगा।
बता दें, सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन स्वर्ण बांड योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत कम से एक ग्राम सोने के लिये बांड खरीदा जा सकता है। अधिकतम सीमा प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष 500 ग्राम तक की है।
सोना आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में करीब चार प्रतिशत बढ़कर 17.63 अरब डॉलर हो गया। जिससे देश का व्यापार घाटा बढ़ रहा है और चालू खाते का घाटा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)