आज बाजार में कमजोरी ही

शर्मिला जोशी, वीपी, सिस्टेमैटिक्स शेयर्स

आज भारतीय शेयर बाजारों पर भी नॉर्टेल के दीवालिया होने की खबर का असर हावी रहेगा। नॉर्टेल विप्रो के 10 बड़े ग्राहकों में से एक है। सास्केन की आमदनी में भी इसका बड़ा योगदान है। वैसे भी, बाजार के मनोबल पर इस खबर से प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि नॉर्टेल अपने क्षेत्र की एक जानी-मानी कंपनी रही है। फिलहाल बाजार एक दायरे के अंदर ही दिख रहा है, जिसमें नीचे 2740-2750 तक फिसलने की संभावना लगती है।

आज दोपहर बाद भी बाजार वापस संभल पायेगा, इसमें मुझे संदेह है।