आरबीआई (RBI) ने रद्द किया 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण

खबरों के अनुसार आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) का पंजीकरण रद्द कर दिया है।

इनमें 27 कंपनियाँ पश्चिम पंगाल और बाकी चार कंपनियाँ उत्तर प्रदेश की हैं। आरबीआई ने अनिर्दिष्ट कारणों से इन कंपनियों का पंजीकरण ऐसे समय पर रद्द किया है, जब एनबीएफसी कंपनियाँ नकदी संकट का सामना कर रही हैं। आरबीआई ने इन कंपनियों को तत्काल प्रभाव से कारोबार बंद करने का निर्देश भी दिया है।
इसके अलावा आरबीआई ने उन 17 एनबीएफसी कंपनियों का भी पंजीकरण रद्द कर दिया, जिन्होंने ऐसा करने का आग्रह किया था। लाइसेंस रद्दीकरण के लिए स्वैच्छिक आवेदन भी बंगाल की कंपनियों द्वारा ही किया गया था। इनमें हैदराबाद की रैम्की फाइनेंस और मुम्बई में स्थित प्रॉपीकॉन ट्रेडिंग शामिल है।
गौरतलब है कि आरबीआई विनियमन के तहत देश में 12,000 से अधिक पंजीकृत एनबीएफसी कंपनियाँ हैं। इनमें से पूँजी जमा करने वाले कंपनियों पर सख्ती से नजर रखी जाती है। आईएलऐंडएफएस द्वारा ऋण भुगतान करने में चूक जाने पर एनबीएफसी सेक्टर के सामने नकदी संकट बना हुआ है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)