आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा है।
रघुराम राजन ने सरकार के जीएसटी और नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक रफ्तार में रुकावट के लिए नोटबंदी और जीएसटी बड़ी वजह है। बार्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एक सामारोह में उन्होंने कहा कि 2012 से 2016 के बीच चार साल के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि काफी तेज रही। लेकिन नोटबंदी और जीएसटी ने ग्रोथ की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
रघुराम राजन ने विकास की मौजूदा दर को भी नाकाफी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के लोग श्रम बाजार से जुड़ रहे हैं, उनके लिये 7% ग्रोथ पर्याप्त नहीं है। हमें अधिक रोजगार पैदा करने की जरूरत है। राजन ने पीएमओ की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भारत में बहुत सारे निर्णयों में पीएमओ का दखल भी तमाम दिक्कतों में से एक है।
वहीं, नोटबंदी और ग्रोथ को लेकर कांग्रेस की तरफ से भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला गया। कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार आरबीआई के रिजर्व पर नजर लगाये बैठी है। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि सरकार नोटबंदी से पैसे बनाने में नाकामयाब रही है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)