अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बढ़ायी ब्याज दरें, वाल स्ट्रीट में गिरावट

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने चालू वर्ष में चौथी बार लघु अवधि की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है और ऐसा उसने तब किया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बैंक के इस बारे में विचार तक करने को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं।


फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इस साल मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी और यह करीब करीब उम्मीदों के अनुरूप होगा।
पॉवेल ने यहां पत्रकारों से कहा कि आज हम लघु अवधि के ब्याज दर लक्ष्य को 0.25% और बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने बुधवार को कहा कि आज की बढ़ोतरी के बाद संघीय कोष के लिए ब्याज दरें 2.25% की बजाय 2.5% होंगी। ब्याज दायरे के बारे में समिति की सिफारिश का सबसे निचला स्तर है।
ब्याज दर में 0.25% वृद्धि का मतलब यह है कि कई ग्राहकों और कारोबारियों को ऊँची लागत पर ऋण मिलेगा।
राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के बावजूद केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों में बढ़ोतरी का निर्णय उन्हें नाराज कर सकता है। केंद्रीय बैंक की घोषणा के बाद वाल स्ट्रीट पर तेज गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)