विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 16.72 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

21 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फोरेक्स 16.72 करोड़ डॉलर बढ़ कर 393.287 अरब डॉलर हो गया।

इससे पिछले सप्ताह में फोरेक्स 61.39 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 393.12 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई के आँकड़ों के मुताबिक 21 दिसंबर 2018 को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्ति, फोरेक्स भंडार का एक प्रमुख घटक, 10.52 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 367.970 अरब डॉलर की हो गयी, जिससे फोरेक्स को सहारा मिला।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2018 को फोरेक्स ने 426.02 अरब डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किये आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर के तीसरे हफ्ते में देश का स्वर्ण भंडार 3.72 करोड़ डॉलर बढ़ कर 21.224 अरब डॉलर रहा, जबकि विशेष आहरण अधिकार या विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) 89 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.459 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ आरबीआई की आरक्षित स्थिति 1.59 करोड़ डॉलर बढ़ कर 2.633 अरब डॉलर हो गयी। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)