संकटग्रस्त किसानों को राहत देने के लिए, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसान योजना प्रस्तावित की है, जिसके तहत प्रति वर्ष छोटे किसानों के बैंक खातों में 6,000 रुपये सीधे हस्तांतरित किए जायेंगे।
गोयल ने बताया कि किसान योजना से 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ होने की संभावना है। किसानों के लिए आय सहायता योजना पर सरकार को प्रति वर्ष 75,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
किसान योजना के तहत जल्द ही किसानों को दी जाने वाली 2,000 रुपये की पहली किस्त जल्द ही दी जाएगी। चालू वित्त वर्ष के लिए, वित्त मंत्री ने किसान आय सहायता के लिए 20,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2019)