आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती की संभावना नहींः एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मंगलवार से मुंबई में होने वाली अपनी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा।


कुमार ने यहां अपने बैंक कार्यक्रम के मार्जिन पर संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि समिति अपने रुख को निष्पक्ष बनाये रख सकती है, लेकिन मैं दर में कटौती की उम्मीद नहीं कर रहा हूँ। उनका अनुमान है कि घरेलू मुद्रास्फीति की स्थिति लक्ष्य के भीतर होने के कारण, आरबीआई अपने रुख को नरम बनाये रख सकता है।
आरबीआई द्वारा आवश्यक तरलता समर्थन दिया जाएगा जैसा कि उसने पहले संकेत दिया है। अभी तक, घरेलू मुद्रास्फीति की स्थिति लक्ष्य के भीतर है। ऐसे परिदृश्य में, मुझे लगता है कि आरबीआई अपने रुखमें नरमी रख सकता है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)