सबरीमला पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा- आज की 10 बड़ी खबरें

1- सबरीमला पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा


बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने की अनुमति वाले अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की माँग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की, तो उसमें नया मोड़ आ गया। सबरीमला मंदिर का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश को अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया।
2- मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ईडी कार्यालय पहुँचे रॉबर्ट वाड्रा
मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पेश होने के लिए रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुँचे। इस महीने की शुरुआत में रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की एक अदालत ने 6 फरवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था, क्योंकि उनके खिलाफ जाँच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि वाड्रा और उनके सहयोगी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल थे। उनके वकील केटीएस तुलसी ने अदालत को आश्वासन दिया था कि उनके मुवक्किल 6 फरवरी को ईडी की जाँच में जरूर शामिल होंगे।
3- राइफलमैन औरंगजेब की हत्या पर सेना के तीन जवानों से पूछताछ
पिछले साल जून में आतंकवादियों द्वारा राइफलमैन औरंगजेब की हत्या में तीन कश्मीरी सेना के सैनिकों से उनके संबंधों के लिए पूछताछ की जा रही है। 14 जून को, 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के 24 वर्षीय राइफलमैन औरंगजेब को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में उस समय अगवा कर लिया गया था, जब वह अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए घर गया था।
4- दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले 1,000 से ज्यादा, एक की मौत
एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर में स्वाइन फ्लू और 124 ताजा मामलों में से एक की मौत स्वाइन फ्लू (इन्फ्लुएंजा ए - एच 1 एन 1) से हुयी है। इस साल शहर में बीमारी से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 1019 हो गयी है। शहर के स्वाइन फ्लू के 895 सकारात्मक मामले सोमवार तक दर्ज किए गए थे, जिसमें 712 वयस्क और 183 बच्चे शामिल थे, शहर के स्वास्थ्य महानिदेशालय की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है।
5-जेएनयू मामले में 28 फरवरी तक टली सुनवाई
पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू कथित देशद्रोह मामले में सुनवाई 28 फरवरी तक के लिए टाल दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को मामले में आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए सभी मंजूरी 28 फरवरी तक हासिल करने को कहा है। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि वह संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द मंजूरी देने को कहें। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मंजूरी दिल्ली सरकार की ओर से लंबित है और कुछ ही दिनों में हासिल कर ली जाएगी।
6- भारतीय श्रमिकों के लिए नेपाल में अनिवार्य हुआ वर्क परमिट
नेपाल सरकार ने भारतीय श्रमिकों के लिए वर्क परमिट को अनिवार्य कर दिया है। नेपाल सरकार के इस आदेश के बाद अब नेपाल में काम करने वाले भारतीय कमर्चारियों को परमिट लेना जरूरी हो गया है। बुधवार को नेपाल सरकार के श्रमिक विभाग ने इस आशय की सूचना सभी लेबर अफसरों को भेज दिया है।
7- इसरो ने फ्रेंच गुएना से लॉन्च किया एक और उपग्रह जीसैट-31
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) फ्रेंच गुएना के अंतरिक्ष केंद्र से अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 को बुधवार को प्रक्षेपित कर दिया। इसरो के मुताबिक उपग्रह की आयु 15 साल की है। यह कक्षा के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर संचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में मदद मुहैया करेगा और जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ायेगा।
8- पहले टी-20 में न्यूज़ीलैंड से भारत को मिली शर्मनाक हार

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत को 80 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टी-20 में रनों के लिहाज़ से भारत की ये सबसे बड़ी हार रही। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की पूरी टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।
9- शिल्पा शिंदे ने पकड़ी सियासी राह, कांग्रेस में शामिल
लोकप्रिय टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे ने राजनीति में एंट्री ले ली है। उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा है। हालांकि उनके इस फ़ैसले पर कुछ लोगों ने यह भी कहा- सही नहीं पकड़े हैं। शिल्पा ने चुनाव लड़ने की ख़्वाहिश भी ज़ाहिर की है।
10- पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़, इमरान ने जतायी नाराजगी
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कुछ आपराधिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि यहां धर्म ग्रंथों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)