एमएमटीसी के लाभ में 36.4% की कमी

एमएमटीसी के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 36.4% की कमी आयी है। एमएमटीसी द्वारा जारी किये गये अनऑडिटेड नतीजों के अनुसार, इसका लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 39.17 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 24.91 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है और यह 2007 की इसी तिमाही के 48.84 अरब रुपये के मुकाबले बढ़ कर 97.67 अरब रुपये हो गया है।

 बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 1.55% की गिरावट के साथ 16,505 रुपये पर बंद हुआ, हालांकि दिन के कारोबार में यह 16101 रुपये तक लुढ़क गया था।