जेट एयरवेज का घाटा बढ़ा

निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज इंडिया का स्टैडअलोन घाटा 135% बढ़ गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का घाटा 214.18 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 91.12 करोड़ रुपये रहा था। इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 3022.83 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2425.98 करोड़ रुपये थी।

बीएसई में आज के कारोबार में जेट एयरवेज इंडिया के शेयर भाव ने 164.95 का ऊँचा स्तर छूने के बाद 1.26% या 1.95 रुपये की उछाल के साथ 157.05 पर बंद हुआ।