एनटीपीसी (NTPC) को 2371.48 करोड़ रुपये का मुनाफा

बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (National Thermal Power Corporation Ltd) के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

एनटीपीसी को कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में 2371.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी का यह मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही में 2364.98 करोड़ रुपये का रहा था। कंपनी की कुल आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही 2010 में कंपनी की कुल आमदनी 14,165.90 करोड़ रुपये रही है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2009 में इसकी कुल आय 11,961.10 करोड़ रुपये रही थी।
एनटीपीसी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किए हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया मंगलवार के कारोबार में दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 187.25 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी और बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 1.51% की कमजोरी के साथ 188.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)