आईडीएफसी (IDFC) का मुनाफा बढ़ा

बुनियादी ढाँचा क्षेत्र की कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (Infrastructure Development Finance Company Ltd) के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं।

सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 269.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 321.47 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह साल-दर-साल कंपनी के मुनाफे में 19% का इजाफा हुआ। कारोबारी साल 2010-11 की अक्टबूर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़ी है। कंपनी की कुल आय 997.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 1310.01 करोड़ रुपये हो गयी।
आईडीएफसी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया मंगलवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सोमवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 0.74% की कमजोरी के साथ 147.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)