मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री में 14.7% का इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने घरेलू बाजार में 1 लाख से अधिक गाड़ियाँ बेची हैं। कंपनी ने जनवरी महीने में कुल 1,09,743 गाड़ियाँ बेची हैं।

कंपनी ने जनवरी 2010 में 95,649 गाड़ियाँ बेची थी, जिसके मुकाबले जनवरी 2011 की बिक्री 14.7% अधिक है। कंपनी ने घरेलू बाजार में बीते महीने 1,00,422 गाड़ियाँ बेची, जो पिछले साल जनवरी से 23.8% ज्यादा है। इसने जनवरी 2011 में 9,321 गाड़ियों का निर्यात किया है। इसके निर्यात में साल-दर-साल 36% की कमी आयी है।
इसने अपनी सी श्रेणी की गाड़ियों में बढ़त दिखायी है, जिसमें ओम्नी और ईको शामिल हैं। इस श्रेणी की मासिक बिक्री 27.7% बढ़ कर 13,945 हो गयी है। ए2 श्रेणी की बिक्री भी 23.8% की रफ्तार से बढ़ कर 72,479 रही है। एसएक्स4 और डिजायर मॉडलों वाली ए3 श्रेणी की बिक्री 32.6% बढ़ कर 11,930 रही है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1271.90 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और यह लाल निशान पर चला गया है। बीएसई में सुबह 10:54 बजे यह 0.95% की गिरावट के साथ 1240.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)