हीरो होंडा (Hero Honda) का मुनाफा घटा, आमदनी बढ़ी

कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में दोपहिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड (Hero Honda Motors Ltd) के मुनाफे में 20% की कमी आयी है।

कंपनी का मुनाफा 429 करोड़ रुपये से घटकर 536 करोड़ रुपये हो गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 34% बढ़ी है। कंपनी की कुल आय 3894.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 5223.69 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में 14.28 लाख गाड़ियाँ बेची।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में हीरो होंडा के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कंपनी का शेयर 84.70 रुपये यानी 5.27% की गिरावट के साथ 1523.05 रुपये पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 1633 रुपये तक और नीचे की ओर 1500.10 रुपये तक चला गया था। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)