बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बेस रेट में की बढ़ोतरी

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने बेस रेट में 0.50% अंक बढ़ाने करने का फैसला किया है।

बैंक की नयी दर 9.00% से बढ़ कर 9.50% हो गयी है। बैंक ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिग दर (बीपीएलआर) में भी 0.50% अंक बढ़ाने करने का निर्णय लिया है। बैंक की नयी दर 13.25% से बढ़ कर 13.75% हो गयी है। नयी दरें 4 फरवरी 2011 से प्रभावी होगी।
शेयर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में बैंक का शेयर 0.80% की कमजोरी के साथ 856.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2011)