ओरेकल फाइनेंशियल (Oracle Financial) का मुनाफा 24% बढ़ा

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software Ltd) ने अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही के दौरान 282.42 करोड़ रुपये का कंसोलिटेडेट मुनाफा हासिल किया है।

यह मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 227.28 करोड़ रुपये से 24% ज्यादा है। ठीक पिछली तिमाही, यानी इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के 263.52 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 7.2% ज्यादा है। कंपनी की कुल आमदनी 737.63 करोड़ रुपये रही है, जो कारोबारी साल 2009-10 की तीसरी तिमाही के 727.17 करोड़ रुपये से 1.4% ज्यादा है। लेकिन ठीक पिछली तिमाही के 743.60 करोड़ रुपये से 0.80% कम है।
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने शनिवार को अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 0.23% की कमजोरी के साथ 2098 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2011)