करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने बेस रेट में की बढ़ोतरी

करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)  ने अपने बेस रेट में 0.50% अंक बढ़ाने करने का फैसला किया है।

बैंक की नयी दर 9.50% से बढ़ कर 10.00% हो गयी है। बैंक ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिग दर (बीपीएलआर) में भी 0.50% अंक बढ़ाने करने का निर्णय लिया है। बैंक की नयी दर 14.50% से बढ़ कर 15.00% हो गयी है। नयी दरें 7 फरवरी 2011 से प्रभावी होगी।
शेयर बाजार में करूर वैश्य बैंक के शेयर में मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार के कारोबार में बैंक का शेयर 0.81% की बढ़त के साथ 518.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2011)