बीपीसीएल (BPCL) को मिला नया गैस भंडार

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd) ने नये प्राकृतिक गैस क्षेत्र की खोज की है।

कंपनी ने ऑफशोर मोजाम्बिक (Offshore Mozambique) में गैस खोज की है। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सीडियरी भारत पेट्रो रिसॉर्सेज लिमिटेड (Bharat Petro Resources Ltd) को एनादार्को पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, यूएसए (एनादार्को) [Anadarko Petroleum Corporation, USA (Anadarko)] ने यह जानकारी दी है कि ऑफशोर मोजाम्बिक स्थित ट्यूबारो एक्स्प्लोरेशन कुए में प्राकृतिक गैस की प्राप्ति हुई है। इस ब्लॉक में बीपीआरएल की 10% हिस्सेदारी है।  
शेयर बाजार में आज के कारोबार में बीपीसीएल के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सोमवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 603.90 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी तेजी में कमी आयी और बीएसई में दोपहर 2:45 बजे यह 2% की मजबूती के साथ 599.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2011)