पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को 62.13 करोड़ रुपये का घाटा

इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी पुंज लॉयड लिमिटेड (Punj Lloyd Ltd) के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं।

अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 12.48 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड मुनाफे के मुकाबले 62.13 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है।
इस दौरान कंपनी की आय भी 2926.12 करोड़ रुपये से घटकर 2126.62 करोड़ रुपये रह गयी। पिछली तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस भी 0.38 रुपये से घटकर -1.87 रुपये रह गयी है।
शेयर बाजार में पुंज लॉयड के शेयर भाव में गिरावट दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 80.25 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:07 बजे यह 7.47% की कमजोरी के साथ 81.10 रुपये पर है। सोमवार को कंपनी का शेयर 87.65 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2011)