नैटको फार्मा (Natco Pharma) की दवा को मंजूरी

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने नैटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Ltd)  की एक दवा को एएनडीए (ANDA) स्वीकृति दे दी है।

कंपनी की ओसेल्टामिविर फोस्फेट कैप्सूल्स को यूस एफडीए से स्वीकृति मिली है। इस दवा का उपयोग बर्ड तथा स्वाइन फ्लू के संक्रमणों के इलाज में किया जाता है। कंपनी ने अमेरिका में इस दवा की बिक्री के लिए लक्जमबर्ग (Luxemburg) स्थित कंपनी एल्वोजैन (Alvogen) के साथ करार किया है।
शेयर बाजार में नैटको फार्मा के शेयर में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 242.55 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है और सुबह 11:37 बजे यह 3.04% की कमजोरी के साथ 247.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)