महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 77.6% की बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Ltd) के नतीजे अच्छे रहे हैं।

कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुनाफे में 77.6% की वृद्धि हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में इसका मुनाफा 734.68 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 413.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी वृद्धि हुई है और यह 6162.96 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2009 में कंपनी की कुल आय 4521.47 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में तेजी का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 4.94% चढ़ कर 659.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)