रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) का मुनाफा बढ़ा

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10% बढ़ गया है।

कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में इसने 405 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका मुनाफा 368 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान इसकी कुल कामकाजी आमदनी में भी वृद्धि हुई है और यह 3,287 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,744 करोड़ रुपये हो गयी है।
शेयर बाजार आज के कारोबार में रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 1.85% की मजबूती के साथ 627.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)