जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) का घाटा बढ़ा

कारोबारी साल 2012 की तीसरी तिमाही में जीएमआर इन्फ्रा लिमिटेड (GMR Infra Ltd) का कंसोलिडेटेड घाटा बढ़ कर 217 करोड़ रुपये हो गया है। 
पिछले साल की समान अवधि में यह 108 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के घाटे में 101% की वृद्धि हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल 7% बढ़ कर 2378 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2223 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 1:30 बजे 2.11% के नुकसान के साथ यह 18.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2013)