बायोफार्मास्युटिकल क्षेत्र की कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसे अमेरिका, इस्रायल और मकाऊ, तीनों स्थानों पर एक-एक पेटेंट हासिल हुआ है।
कंपनी को ये पेटेंट स्नायु-तंत्र की बीमारियों, जैसे अल्जाइमर (Alzheimer's), शिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) और पार्किन्संस डिजीज (Parkinson's Disease) वगैरह की एक दवा के लिए मिला है। कंपनी को इसी दवा के लिए मेक्सिको और सिंगापुर में भी पेटेंट मिल चुका है। ताजा पेटेंटों को मिला कर अब कंपनी के पास अमेरिका में 21, इस्रायल में 5 और मकाऊ में 4 पेटेंट आ गये हैं।
इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में अच्छी उछाल देखने को मिली, हालाँकि बाद में यह ऊपरी स्तरों से कुछ नीचे आ गया। यह पिछले बंद भाव 243 रुपये की तुलना में आज सुबह थोड़ी गिरावट के साथ 240 रुपये के आसपास चल रहा था। पेटेंट की यह खबर आने के बाद यह उछल कर दिन के ऊपरी स्तर 252.80 रुपये तक चला गया। अंत में यह 2.55 रुपये या 1.05% की बढ़त के साथ 245.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2015)