बजाज ऑटो को 2,525 रुपये के लक्ष्य भाव पर जमा करें : प्रभुदास लीलाधर

प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher Pvt. Ltd.) ने बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर को 2,525 रुपये के लक्ष्य भाव पर जमा करने की सलाह दी है।

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में निम्न निर्यात मात्रा के बावजूद उच्च प्राप्तियों और सकल मार्जिन में सुधार के कारण बजाज ऑटो का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी का समायोजित एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 21.2% यानी 90 आधार अंक ऊपर रहा। यह एबिटा मार्जिन का पिछली नौ तिमाहियों का दूसरा सबसे अधिक स्तर है।
ब्रोकिंग फर्म ने बजाज ऑटो के लिए वित्त वर्ष 2015-16 और वित्त वर्ष 2016-17 के अनुमानों के लिए बिक्री मात्रा का अनुमान घटा कर क्रमश: 4.7% और 7% और लाभ का अनुमान घटा कर क्रमश: 2.7% और 5.1% कर दिया है। मौजूदा बाजार कीमत पर बजाज ऑटो के शेयर में वित्त वर्ष 2015-16 के अनुमानित ईपीएस से 18.5 गुना स्तर पर और वित्त वर्ष 2016-17 के अनुमानित ईपीएस से 16.3 गुना स्तर पर सौदे हो रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म को वित्त वर्ष 2015-16 में 39 लाख यूनिट की बिक्री की उम्मीद है यानी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बिक्री मात्रा में 14.2% वृद्धि की उम्मीद है। घरेलू बाजार में नये मॉडलों की पेशकश और तिपहिया के लिए परमिट मिलना इस वृद्धि के वाहक होंगे। क्यूट मॉडल की पेशकश वित्त वर्ष 2016-17 में बिक्री मात्रा बढ़ाने में मददगार होगी। हालाँकि ई-रिक्शा का खतरा और स्कूटर बिक्री के अवसर न होना कंपनी की संभावनाओं को सीमित करना जारी रखेगा।
बीएसई में बजाज ऑटो के शेयर 2,361.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले सोमवार को 2,356.70 रुपये पर खुले। कारोबार के बीच शेयर 2389.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 2343.45 रुपये के निचले स्तर गिरा। कारोबार की बंदी के वक्त बजाज ऑटो में 12.40 रुपये (0.53%) की गिरावट के साथ 2348.70 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 08 फरवरी, 2016)