टाटा स्टील को 2707.25 करोड़ रुपये का घाटा

स्टील क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील को 30 सितंबर 2009 को खत्म हुई तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा 2707.25 करोड़ रुपये हुआ है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 4,771.65 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की शुद्ध बिक्री में भी कमी आयी है। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 25,269.82 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 44.050.07 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की कुल आय में भी 42.6% की गिरावट रही। कंपनी की कुल आय पिछले साल के 44,255 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 25,412.98 करोड़ रुपये रही।

शेयर बाजार में टाटा स्टील के खराब नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर दिखा। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 3.3% गिरकर 543.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर, 2009 )