सन फार्मा की दवा को मंजूरी मिली

सन फार्मास्युटिकल्स की जेनेरिक स्ट्रैटेरा दवा को अमेरिकी फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (एडीए) से फिलहाल मंजूरी मिली गयी है।

स्ट्रैटेरा दवा एटोमोएक्सेटाइन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल है, जो एटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। अमेरिका में इस कैप्सूल की बिक्री सालाना 50 करोड़ डॉलर की है। सन फार्मास्युटिकल्स की दवा एली लिली की स्टैटेरा के समान है, जो 10, 18, 40, 60 और 100 मिलीग्राम की मात्र में उपलब्ध है।
शेयर बाजार में आज सन फार्मा के शेयर में हल्की मजबूती रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में 11.35 रुपये (0.78%) की मजबूती के साथ 1463.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2009)