वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) खरीदेगी परियोजनाओं में हिस्सेदारी

वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क परियोजनाओं में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ये हिस्सेदारी एमबीएल गिरुप से 23 करोड़ रुपये में करेगी। इस दौरान बीएसई में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर 141.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 143.00 रुपये पर खुला और 144.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के दौरान करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 3.90 रुपये या 2.77% की कमजोरी के साथ 137.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)