लाभ और आमदनी में बढ़ोतरी के बावजूद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में कमजोरी

साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुनाफे में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 37% बढ़ोतरी दर्ज की।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कमाये गये 408 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने इस बार 557 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस दौरान इसकी कुल आमदनी 2,341 करोड़ रुपये से 33% अधिक 3,102 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 40.8% की बढ़त के साथ 1,942.4 करोड़ रुपये रही। मगर इन बेहतर नतीजों का इसके शेयर पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 1,954.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,969.00 रुपये पर खुला। इसके बाद करीब पौने 3 बजे बजाज फाइनेंस में 28.10 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 1,926.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)