टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) को मिली एनसीएलटी की मंजूरी

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) को एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण) ने हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी को एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया को उत्तर प्रदेश में स्थित इसके यूरिया और कस्टमाइज्ड उर्वरक व्यापार बेचने के लिए मंजूरी दी है। दूसरी तरफ बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 720.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 726.00 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के आस-पास टाटा केमिकल्स का शेयर 1.70 रुपये या 0.24% की बढ़त के साथ 722.25 रुपये के स्तर पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)