अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) : मुनाफा घटा, शेयर फिसला

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 21.7% की गिरावट आयी।

हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 7.1% बढ़ी। पिछले कारोबारी वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 780.97 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 611.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 4,354.18 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,751.40 करोड़ रुपये रही।
अरबिंदो फार्मा के नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजे अनुमानों के करीब रहे, मगर गिरावट के बावजूद कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने अरबिंदो फार्मा के लिए 601.9 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 11.7% की गिरावट के साथ 986.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 442 आधार अंक घट कर 20.8% रह गया। इसके अलावा अमेरिकी आमदनी 6.1% की बढ़ोतरी के साथ 2,226.8 करोड़ रुपये, यूरोपीय फॉर्मुलेशंस आमदनी 3.9% अधिक 1,156.5 करोड़ रुपये और सक्रिय फार्मास्यूटिकल घटक कारोबार 5.8% की बढ़ोतरी के साथ 816.6 करोड़ रुपये रहा।
अरबिंदो फार्मा ने कल बाजार बंद होने के बाद नतीजे घोषित किये थे, जिनमें मुनाफे में गिरावट का असर आज कंपनी के शेयर पर भाव दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 798.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 805.00 रुपये पर खुला। 9.50 बजे तक लाल रेखा के करीब रहने के बाद शेयर में गिरावट आनी शुरू हो गयी। 11 बजे के करीब अरबिंदो फार्मा का शेयर 29.30 रुपये या 3.67% की गिरावट के साथ 769.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)