10% से ज्यादा लुढ़का वोडाफोन आइडिया (Vodafone Cellular) का शेयर

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Cellular) के शेयर भाव में आज 10% से अधिक की जबरदस्त गिरावट दिख रही है।

दरअसल कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,609 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। हालाँकि आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन के विलय होने के कारण कंपनी के नतीजे न सालाना आधार पर और न ही तिमाही आधार पर तुलनात्मक हैं। मगर नियमानुरूप विलय हुई इकाई की आमदनी तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.1% घट कर 12,024 करोड़ रुपये, एबिटा 28.7% गिर कर 978 करोड़ रुपये और मिश्रित एआरपीयू (प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी) 92 रुपये से घट कर 88 रुपये रह गयी है।
उधर बीएसई में वोडाफोन आइडिया के शेयर ने 41.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 39.10 रुपये पर शुरुआत की। लाल निशान में खुलने के बाद शेयर में और कमजोरी देखी गयी और हरे निशान में नहीं आ पाया। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.40 रुपये या 10.74% की गिरावट के साथ 37.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2018)