ल्युपिन (Lupin) को मिली यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी

दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने अपिक्साबैन टैबलेट के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल गंभीर खून के थक्के बनने से रोकने के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि अभी कंपनी को प्रयोगात्मक (Tentative) मंजूरी मिली है।
अपिक्साबैन एक अन्य दवा एलिक्विस का जेनेरिक संस्करण है। आँकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अपिक्साबैन की पिछले सितबंर तक एक साल में बिक्री 636.6 करोड़ डॉलर की रही।
नयी दवा के लिए मंजूरी मिलने का ल्युपिन के शेयर भाव पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 815.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 804.90 रुपये पर खुला। मगर नकारात्मक शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की तरफ रहा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 18.45 रुपये या 2.26% की तेजी के साथ 833.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 37,696.39 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)